पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 नए मामले आए सामने
देशभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में , पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए है। मामले सामने आने के बाद...
A G | Updated on:31 Aug 2021 7:00 PM IST
X
देशभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में , पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए है। मामले सामने आने के बाद...
- Story Tags
- puducherry
- Covid
- Corona cases
- covid-19
देशभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में , पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए है। मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,572 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि नए मामलों में से पुडुचेरी में 57, कराईकल में 37, माहे में 16 और यानम में पांच नए मामले सामने आए।
बता दें कि, 715 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 158 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 557 लोग पृथक-वास में हैं। संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 1,812 ही है। पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,21,045 हो गई।
Next Story