डेंगू के 20 नए मरीज मिले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
डेंगू के 20 नए मरीज मिले

जिले में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा जानकीपुरम-द्वितीय, शंकरपुरवा-तृतीय, राजीव गॉधी-द्वितीय, चिनहट-द्वितीय, आलमनगर, कदम रसूल, बाबू कुंज बिहारी, केसरी खेडा वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव के लिए ''क्या करें, क्या न करें'' सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल के मुताबिक ऐशबाग, अलीगंज, इन्दिरानगर, टूडियागंज, सिल्वर जुबली, एनके रोड, चिनहट आदि क्षेत्र में कुल 20 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं कुल 2796 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें कुल 39 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Next Story
Share it