खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कुल 7 निरीक्षण किए गए

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कुल 7 निरीक्षण किए गए

आयुक्त ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी ,देवरिया द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में दीपावली के त्यौहार पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद देवरिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को कुल 7 निरीक्षण किए गए तथा 5 नमूनों को एकत्रित किया गया।

विस्तृत विवरण में नेहरू नगर चकियावा ढाला स्थित विनिर्माण इकाई से बेसन का नमूना एकत्रित किया गया, जिसकी प्रोपराइटर गीता देवी है। दूसरा नमूना चकियावां स्थित लघु विनिर्माण इकाई जिसमें लड्डुओं का भी निर्माण किया जाता है उसमें सच्चन सिंह प्रोपराइटरशिप से बूंदी दाना का नमूना एकत्रित किया गया तथा भीखमपुर रोड पर चौरसिया स्टोर से खाद्य पदार्थ रस्क का नमूना एकत्रित किया गया तथा मिथ्या छाप की आशंका में कुल ₹2400 का कुल 14 गत्ता अधिग्रहित कर विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया तथा चौथा नमूना लाहिलपार में मां भवानी ट्रेडर्स के यहां से चने दाल का एकत्रित किया गया तथा मिथ्या छाप की आशंका में 1558 किलोग्राम चने की दाल ,जिसका अनुमानित मूल्य ₹102960.00 है, को अधिग्रहित करते हुए विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया तथा महुआनी चौराहे पर यादव ट्रेडर्स के यहां से रस्क का नमूना एकत्रित किया गया।

लगातार अभियान से विक्रेता भी सजग है तथा खाद्य पदार्थों के प्रति उपभोक्ता भी सजग नजर आ रहे हैं खाद्य विक्रेताओं एवं निर्माताओं को बार-बार सचेत करते हुए यह संदेश भी दिया जा रहा है त्यौहार के दृष्टिगत रंगीन मिठाइयों, बिना लेबलिंग वाले खाद्य पदार्थों का भंडारण व विक्रय ना करें।

उपरोक्त अभियान में मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत त्रिपाठी , खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा O सुभेष कुमार ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल उपस्थित रहे, अभियान त्योहारों की समाप्ति तक अनवरत चलाया जाएगा।

Next Story
Share it