कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,23,144 नए मामले....
कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई भारत में लड़ी जा रही है. महामारी की दूसरी लहर में एक साथ भारी संख्या में केस आने के बाद देश की...
कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई भारत में लड़ी जा रही है. महामारी की दूसरी लहर में एक साथ भारी संख्या में केस आने के बाद देश की...
- Story Tags
- Covid cases
- India
कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई भारत में लड़ी जा रही है. महामारी की दूसरी लहर में एक साथ भारी संख्या में केस आने के बाद देश की स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई. बहरहाल, लगता है कि कोरोना का खात्मा शुरू हो गया है. ताजा आंकड़े तो यह इसी और संकेत कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं.
यानी एक दिन पहले की तुलना में 30 हजार केस कम आए हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे मामलों में कई दिन बाद पहली बार कमी देखी गई. इसे एक सकारात्मक संकेत समझा जा रहा है.
नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,607 हो गई है. 1,45,56,209 मरीज अबतक कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं. जबकि 28,82,204 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
एक्टिव मामलों की संख्या कुल मामलों की 16 फीसदी से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 68546 एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में अबतक 14,52,71,186 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
ICMR के अनुसार देश में 16,58,700 लोगों की जांच सोमवार को हुई. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आँकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि अप्रैल महीने में, यानी एक महीने से भी कम समय में कोरोना के 51,63,828 नए मामले सामने आए हैं.
इसके एक महीने पहले यानी मार्च में 10,25,863 मामले सामने आए थे. इसके एक महीने पहले यानी फरवरी में तो मात्र 3,50,548 नए मामले सामने आए थे.
अराधना मौर्या