कोरोना की सुनामी में डूबा France, हर 1 सेकंड में 2 लोग हो रहे पॉजिटिव

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना की सुनामी में डूबा France, हर 1 सेकंड में 2 लोग हो रहे पॉजिटिव
X

पेरिस: फ्रांस (France) में कोरोना (Coronavirus) का जबरदस्त विस्फोट हुआ है. यहां एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से फ्रांस में एक दिन में इतने ज्यादा मामले कभी नहीं मिले थे.

सरकार ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 208,000 नए COVID केस दर्ज किए गए हैं, जो पूरे यूरोप में महामारी के दौरान सामने आए दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा हैं.

हर सेकंड दो लोग हो रहे Corona Positive

'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन (Olivier Veran) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हालात बिगड़ रहे हैं. इससे पहले फ्रांस में एक दिन में 180,000 केस मिले थे, और ताजा आंकड़ों ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. वेरन ने कहा कि हर सेकंड फ्रांस के दो लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. पेरिस में जिन मरीजों को इंटेंसिव केयर में रखा गया है, उनमें से 70% ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के कारण अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक है. ऑमिक्रॉन (Omicron Variant) के प्रभाव के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.

10% आबादी संक्रमित के संपर्क में आई

स्वास्थ्य मंत्री वेरन ने कहा कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं और मैं इसे कोरोना की सुनामी कहूंगा. पिछले कुछ दिनों में ही संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि लगभग 10 प्रतिशत फ्रांसीसी आबादी किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई, जो वायरस से संक्रमित था. वायरस तेजी से फैल रहा है, इसलिए हमें पहले से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन का बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले ऐसे लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की, जिनके कोरोना के चपेट में आने की सबसे ज्यादा संभावना है.

Tags:    OMIcron
Next Story
Share it