मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर में सोमवार को सरोजनी नगर के कमलापुर ग्राम सभा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत डॉ...
राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर में सोमवार को सरोजनी नगर के कमलापुर ग्राम सभा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत डॉ...
- Story Tags
- Mission Pink Health
- Health Camp
- Health
राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर में सोमवार को सरोजनी नगर के कमलापुर ग्राम सभा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत डॉ मिथिलेश सिंह व डॉक्टर अनूप सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन मे स्कूल के बच्चों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से साफ और सफाई के द्वारा हम स्वस्थ रह सकते हैं । इसके बारे में डॉक्टर मिथलेश सिंह ने पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को बताया बच्चियों को मेंस्ट्रूअल साइकिल और उससे होने वाली समस्याओं के बारे में और उसके निदान के संबंध मे बताया। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की स्वास्थ संबंधी जांच की गई तथा उन्हें दवा व टॉनिक उपलब्ध कराई गई।
लड़कियों को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराते हुए उसके बारे में जागरूक किया और झिझक को छोड़कर सामान्य प्रक्रिया मानते हुए इससे संबंधित समस्या से अपनी माता शिक्षक और डॉक्टर को बताने को कहा । कार्यक्रम का आयोजन मिशन पिंक हेल्थ के द्वारा शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर के समस्त स्टाफ के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक अलका रंजन ,सहायक अध्यापक रेनू कनौजिया , शूची श्रीवास्तव , अनुदेशक पूनम सिंह सहित समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ।