आइसीएम्आर ने कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को पहचानने वाला किट तैयार कर लिया , अब दो घंटो में पता चल जाएगा ओमिक्रोन का

  • whatsapp
  • Telegram
आइसीएम्आर ने कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को पहचानने वाला किट तैयार कर लिया , अब दो घंटो में पता चल जाएगा ओमिक्रोन का
X


आइसीएम्आर ने कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को पहचानने वाला किट तैयार कर लिया , अब दो घंटो में पता चल जाएगा ओमिक्रोन का

भारत में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच एक राहत भरी खबर है की आइसीएम्आर ने कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को पहचानने वाला किट तैयार कर लिया है और जल्द ही बाजार में ये आ जाएगा | पूरी दुनिया में तबाही मचाता ये अब भारत में भी दस्तक दे चूका है , अभी राहत यही है की इसकी संख्या पचास के नीचे है |

आरएम्आरसी डिब्रूगढ ने जो किट तैयार की है वो दो घंटे के अंदर ही इस वेरिएंट का पता लगा लेगी | ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले दो दिन के करीब लग जाते थे पर अब ये काम दो घंटे में हो जाने पर आसानी हो जायेगी और इससे सम्बंधित लोगो को जल्द आईसोलेट कर इसे ज्यादा तेजी से फैलने से रोका जा सकता है |

वैज्ञानिक विश्वज्योति बोरकाकोटि , जिन्होंने इसका विकास किया है वो इसे लेकर काफी आशान्वित है |इसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो तक पहुंचने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत प्रोडक्शन किया जाएगा |

डॉ. विश्वज्योति पहले भी कोविड के टेस्टिंग को लेकर काम कर चुके है और इनकी रिसर्च लैब ने काफी अच्छा योगदान इस पैंडेमिक के रोकथाम में किया है |

हालांकि कोरिया की एक कंपनी ने भी मॉलिक्यूलर डिगनोस्टिक टेक्नोलॉजी की सहायता से ओमिक्रोन का पता बीस मिनट में ही कर लेने का दावा किया है |

Tags:    OmicronCovid19
Next Story
Share it