अगर आप भी कागज़ के कप में पीते हैं चाय तो हो जाएं सावधान, जान लीजिए इसके नुकसान

  • whatsapp
  • Telegram
अगर आप भी कागज़ के कप में पीते हैं चाय तो हो जाएं सावधान, जान लीजिए इसके नुकसान
X

क्या आप भी पेपर कप में चाय पीते हैं, अगर हां तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये सेहत के लिए गंभीर नुकसानदायक है. कैफेज या सड़क किनारे लगने वाला टी स्टॉल पर पेपर कप का इस्तेमाल होता है. बड़ी संख्या में लोग इन कप में चाय पीते हैं. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सेहत को प्रभावित करता है.आइए जानते हैं पेपर कप में चाय पीने से सेहत को क्या-क्या नुकसान होते हैं...पेपर कप में चाय पीना क्यों नुकसानदायकज्यादातर लोग प्लास्टिक के नुकसान से बचने के लिए प्लास्टिक कप की बजाय पेपर कप में चाय पीना पसंद करते हैं.

लेकिन वे इस बात से अनजान हैं कि पेपर कप का इस्तेमाल करना भी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. दरअसल, पेपर कप को बनाने में प्लास्टिक या मोम से कोटिंग की जाती है. जब पेपर कप में गर्म चीजें डाली जाती हैं तो इसमें मौजूद केमिकल्स पदार्थ इसमें मिल सकता है. जब इसमें चाय का सेवन करते हैं तो इसके टॉक्सिन सीधे तौर पर शरीर में जा सकते हैं.पेपर कप में चाय पीने के नुकसान1. पेपर कप में गर्म चीजों का सेवन करने से केमिकल पिघलकर पेट के अंदर जा सकता है.

इससे अपच और डायरिया जेसी समस्याएं हो सकती हैं.2. पेपर कप के केमिकल्स शरीर में टॉक्सिन जमा होने की वजह भी बन सकते हैं. जिसकी वजह से शरीर में ये धीमें जहर की तरह असर कर सकती है.3. पेपर कप में गर्म चीजों का सेवन करने से पाचन तंत्र और किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है. यह शरीर में टॉक्सिन जमा होने और उसे गंभीर तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं.4. पेपर कप में पाए जाने वाले केमिकल्स हार्मोन असंतुलन करने और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकते हैं.

Next Story
Share it