बदबू वाले मोजों को धोकर हो गए हैं परेशान, तो शुरू करें ये आसान काम
मोजे से बदबू आना एक आम समस्या है. जब लोग किसी काम से बाहर जाते हैं, तो वह जूते पहनने के पहले मोजे पहनते हैं. लेकिन दिनभर काम करने के बाद जब भी वे घर...
मोजे से बदबू आना एक आम समस्या है. जब लोग किसी काम से बाहर जाते हैं, तो वह जूते पहनने के पहले मोजे पहनते हैं. लेकिन दिनभर काम करने के बाद जब भी वे घर...
मोजे से बदबू आना एक आम समस्या है. जब लोग किसी काम से बाहर जाते हैं, तो वह जूते पहनने के पहले मोजे पहनते हैं. लेकिन दिनभर काम करने के बाद जब भी वे घर आते हैं और अपने जूते, मोजे खोलते हैं, तब उनके मोजे से गंदी बदबू आने लगती है. यही नहीं कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जो एक जोड़ मोजे को कम से कम 4 से 5 दिन तक चलाते हैं.मोजे से गंदगी साफ करेंऐसे में उस मोजे से गंदगी साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और बदबू दूर करना तो और ज्यादा मुश्किल लगता है. अगर आप भी अपने हस्बैंड या बच्चों के मोजे की बदबू से परेशान हो गई है, तो इन टिप्स को अपना सकती हैं. आज हम आपके खास टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर मोजे की बदबू और गंदगी को दूर कर सकती हैं.खुशबूदार पाउडर का इस्तेमालमोजे से बदबू ना आए इसलिए मोजे पहनने से पहले आपको अपने पैरों में खुशबूदार पाउडर लगाना चाहिए. उसके बाद ही मोजे को पहनना चाहिए. इससे आपके मोजे से बदबू नहीं आएगी और गंदगी भी नहीं फैलेगी.
इसके अलावा मोजे खरीदते वक्त एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपको सिंथेटिक मोजे नहीं खरीदना है साथ ही अपने मौजों को कम से कम तीन से चार महीने में बदल देना है. सफेद सिरके का इस्तेमालसफेद सिरके का इस्तेमाल कर आप मोजे को अच्छी तरह साफ कर सकती हैं और इसके अंदर की गंदगी को दूर कर सकती हैं. इसलिए जब भी आप मोजे धोए तो सफेद सिरके का इस्तेमाल करें. इसके अलावा टी बैग भी काफी फायदेमंद माने गए हैं.टी बैग का करें इस्तेमालजब भी आप मोजे धोए, तो गर्म पानी के अंदर टी बैग जरुर डाल दे. जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए, तब टी बैग निकालकर आप उसमें मोजे डालकर अच्छे तरीके से धो सकती हैं.
अपने मोजे से खुशबू आए इसलिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती है.बेकिंग सोडा का इस्तेमालयही नहीं आप मोजे धोते वक्त बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे मोजे की गंदगी आसानी से निकलेगी और बदबू भी दूर होगी. इसके लिए आपको पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलना है और थोड़ी देर के लिए पानी को रख दें, इसके बाद अपने मोजो को पानी में डूबा दें और अच्छे तरीके से साफ कर लें.संतरे के छिलके का इस्तेमालआप चाहे तो संतरा के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. संतरा के छिलके को थोड़ी देर पानी के अंदर डालें और फिर अब इस पानी से अपने मोजे को धो लें. इससे आपके मोजे से बदबू दूर होगी और मुझे से खुशबू आने लगेगी. आप इन सभी टिप्स को अपनाकर अपने मोजे को अच्छे तरीके से धो सकती हैं और इन्हें खुशबूदार बना सकती हैं.