भारत में एचएमपीवी वायरस के तीन मामले सामने आए

  • whatsapp
  • Telegram
भारत में एचएमपीवी वायरस के तीन मामले सामने आए
X

नई दिल्ली, 06 जनवरी:

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में इस वायरस का संक्रमण पाया है। एक तीन महीने की बच्ची और एक आठ महीने का बच्चा संक्रमित हुए हैं। दोनों बच्चों का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है। तीन महीने की बच्ची को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि आठ महीने के बच्चे का इलाज जारी है।

इस वायरस के कारण सर्दी, खांसी, गले में खराश, बुखार जैसे सामान्य लक्षण होते हैं। HMPV वायरस आमतौर पर ठंडे मौसम में ज्यादा सक्रिय होता है और खांसी, छींकने से फैलता है। हालांकि, इसे लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह वायरस नया नहीं है और पहले से ही भारत समेत अन्य देशों में मौजूद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि HMPV के कारण कोई असामान्य वृद्धि नहीं देखी गई है और अब तक इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी या गंभीर श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में कोई अत्यधिक बदलाव नहीं हुआ है। इस वायरस से निपटने के लिए कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

HMPV वायरस के प्रकोप को लेकर सरकार सतर्क है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Next Story
Share it