छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दो सप्ताह तक चलने वाली फिजियोथेरेपी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में दो सप्ताह तक...

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में दो सप्ताह तक...
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में दो सप्ताह तक चलने वाली फिजियोथेरेपी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ । यह विशेषकर फिजियोथेरेपी के छात्र-छात्राओं के लिए है। इस वर्कशॉप से प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ावा मिलेगा। उन्हें फिजियोथेरेपी की दुनिया में मूल्यवान दृष्टिकोण भी प्रदान किया जाएगा। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा0 योगश मन्धयान विभागाध्यक्ष फिजियोथिरैपी अपोलोमेडिक्स हास्पिटल लखनऊ ने ‘‘मुलीगन टेक्नीक’’ विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि न्यूजीलैण्ड में विकसित इस तकनीक में बिना दर्द के जोड़ों के जाम को खोला जाता है एवं विभिन्न तरह के दर्द से निजात पाने के लिये इस पद्धति का उपयोग किया जाता है।
संस्थान के निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी ने कहा कि मुलिगन टेक्नीक का उपयोग सीखकर विद्यार्थी जरूरतमंदों को अत्याधुनिक उपचार सुविधायें प्रदान करने में सक्षम होंगे तथा इस पद्धति का प्रयोग कर विद्यार्थी अपनी कौशलता को बढ़ावा दे सकते हैं। विश्वविद्यालय के एसो० डीन प्रशासन डा० दिग्विजय शर्मा ने व्यावसायिक प्रशिक्षण के आयोजन हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। संस्थान की सहायक निदेशिका डा० हिना वैश्य ने कहा कि हम भविष्य में भी ऐसे वर्कशॉप्स और कोर्सेस का आयोजन करने की उम्मीद करते हैं जिनके माध्यम से फिजियोथेरेपी और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया जा सके।
कार्यशाला के समन्वयक डा० नेहा शुक्ला(पी.टी.) एवं डा० आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और वर्कशॉप में आने वाले छात्रों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के रूप में महत्वपूर्ण दर्शाया। उन्होंने वर्कशॉप को छात्रों के पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने की आशा जताई जिससे उन्हें अद्भुत फिजियोथेरेपिस्ट बनने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डॉ. चन्द्रशेखर कुमार (पीटी) डॉ. उमेश कुमार मौर्या (पीटी) श्री अमिल अग्रवाल श्री विनय कुमार शाह सुश्री खुषबू अंजुम आदि उपस्थित रहे।





