अब व्हाट्सअप के जरिए भी बुक कर सकते हैं कोविड वैक्सीनेशन स्लॉट, जानिए कैसे

  • whatsapp
  • Telegram
अब व्हाट्सअप के जरिए भी बुक कर सकते हैं कोविड वैक्सीनेशन स्लॉट, जानिए कैसे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों को व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के बारे में बताया है। बता दें कि, इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब उपयोगकर्ताओं को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपनी वैक्सीन स्लॉट बुक करने का मौका दे रहे हैं।

MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अब आप व्हाट्सएप पर अपना टीकाकरण स्लॉट बुक कर सकते हैं। आपको बस MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर 'बुक स्लॉट' लिखकर भेजना है। इसके बाद ओटीपी वेरिफाई और कुछ अन्य स्टेप्स को फॉलो करना है।

MyGov के सीएओ और NeGD के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा- 'MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब वैक्सीन बुकिंग की प्रक्रिया में भी सहायता कर रहा है और साथ ही टीकाकरण केंद्र और स्लॉट ढूंढ रहा है। इसके अलावा टीकाकरण प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर रहा है।

बता दें कि, व्हाट्सएप के जरिए आप ऐसे स्लॉट बुक कर सकते हैं-

कॉन्टैक्ट लिस्ट के रूप में MyGov कोरोना हेल्पडेस्क 9013151515 नंबर को जोड़ें।

व्हाट्सएप पर इस नंबर पर 'Book Slot'लिखकर भेजें।

SMS के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें।

व्हाट्सएप चैट में अपनी पसंदीदा तिथि और स्थान, आधार पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें।

स्लॉट प्राप्त करें और अपनी नियुक्ति के दिन टीकाकरण केंद्र पर जाए।

और आप वैक्सीन के डोज के बाद आसानी से अपने व्हाट्सएप पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके बस तीन आसान स्टेप को फॉलो करना होगा।

संपर्क नंबर सेव करें: +91 9013151515

व्हाट्सएप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप करें और भेजें.

ओटीपी दर्ज करें

प्रमाणपत्र डाउनलोड करें।

Next Story
Share it