विद्यालय में संचारी रोग अभियान का हुआ कार्यक्रम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
विद्यालय में संचारी रोग अभियान का हुआ कार्यक्रम


स्थानीय क्षेत्र में अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी में मंगलवार के दिन संचारी रोग अभियान रैली निकालकर अभिभावकों को जागरुक करने का काम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया। इस रैली का उद्देश्य यही है कि साफ-सफाई से नाता जोड़ो, बीमारियों से नाता तोड़ो। प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी। उन्होंने कहा कि जब साफ-सफाई रहेगी तभी विभिन्न प्रकार के संचारी रोग मलेरिया, एन्फ्लूएंजा, टाइफाइड, डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, डायरिया, सर्दी जुकाम आदि रोगों से बचा जा सकता है, इसलिए घर हो या बाहर, सफाई रखना अनिवार्य है।

शिक्षकों के साथ साथ बच्चों ने स्वच्छ रहने के लिए शपथ ग्रहण किया। छात्राओं ने पोस्टर, निबंध, रंगोली, स्लोगन आदि प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आए पत्रकार मनोज सिंह को अंगवस्त्रम देकर प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर यदुनाथ यादव, सुधाकर दूबे, रामधनी, संगीता, अमरावती, लालदेई, सरोजा, छेदी लाल आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it