SII के बाद भारत बायोटेक ने भी राज्यों के लिए घटाई वैक्सीन की कीमत....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
SII के बाद भारत बायोटेक ने भी राज्यों के लिए घटाई वैक्सीन की कीमत....



भारत बायोटेक ने भी अपनी कोरोना वैक्सीन के दाम घटा दिए हैं. इस टीका निर्माता भारतीय कंपनी ने राज्यों के लिए अपनी कोरोना वैक्सीन के दाम घटाए हैं. अब भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन राज्यों को 400 रुपये प्रति डोज मिलेगी. कंपनी ने गुरुवार को ये जानकारी दी.

इससे पहले 'भारत बायोटेक' कंपनी ने शनिवार को बताया था कि वह अपने कोविड-19 टीके 'कोवैक्सीन' को राज्य सरकारों को प्रति खुराक 600 रुपये और निजी अस्पतालों को प्रति खुराक 1,200 रुपए में उपलब्ध करायेगी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कहा था कि वे अपने कोविड-19 टीकों की कीमत कम करें.

केंद्र सरकार ने एक मई 2021 से 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा के बाद कंपनियों से वैक्सीन के दाम सार्वजनिक कराने की बात कही थी. भारत की दूसरी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ने भी अपनी कीमतें घटाकर राज्य सरकारों को कोविशिल्ड की एक डोज 300 रुपये में देने की घोषणा की है. वहीं, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अब तक 78 फीसदी और कोरोना के गंभीर मरीजों पर 100 फीसदी तक असरदार बताया जा रहा है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it