इ कंटेंट बनाने, फिल्म निर्माण , स्क्रिप्ट लेखन का सुनहरा मौका , जुड़े बचपन एक्सप्रेस इ कंटेंट कंसल्टेंसी परियोजना से

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इ कंटेंट बनाने, फिल्म निर्माण , स्क्रिप्ट लेखन  का सुनहरा मौका , जुड़े बचपन एक्सप्रेस इ कंटेंट कंसल्टेंसी परियोजना से


बचपन एक्सप्रेस ग्रुप ने विभिन्न विषयो में इ कंटेंट बनाने के लिए सुविधा शुरू कर दी है | आप अपने विषय का कांसेप्ट लेकर बचपन एक्सप्रेस के मानद कार्यक्रम सलाहकार प्रो गोविन्द जी पांडेय से हर शनिवार, रविवार एक बजे से ४ बजे तक C - 407 , राजवंश रेजीडेंसी में मिल सकते है और अपने इ कंटेंट निर्माण के सम्बन्ध में बात कर सकते है | बचपन एक्सप्रेस के मानद सलाहकार से मिलने का कंसल्टेंसी शुल्क मात्र ५०० रूपये है | जिसे आप बचपन एक्सप्रेस के पेटीएम् अकाउंट में जमा कर उसका स्क्रीन शॉट ९१९८२५५५६६ पर भेज मिलने का वक्त तय कर सकते है |

प्रो गोविन्द जी पांडेय को फिल्म निर्माण , डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग और इ कंटेंट के निर्माण में महारथ हासिल है | उनके द्वारा बनायीं गयी फिल्म न सिर्फ यू ट्यूब बल्कि कई फिल्म फेस्टिवल में इनाम जीत चुकी है |

अगर आप ई कंटेंट के अलावा डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग , मोबाइल फिल्म मेकिंग , स्क्रिप्ट लेखन , न्यूज़ राइटिंग , सोशल मीडिया स्टार्टअप में रूचि रखते है तो भी आप उनसे सलाह ले सकते है | एक बार की सलाह का शुल्क ५०० रूपये है |

जल्दी करे और अपनी खुद की बनाई फिल्म और कहानी लिखना शुरू करे |

Next Story
Share it