एक 'ब्रैनडेड' छात्र ने दी 9 लोगों को नई जिंदगी, माता-पिता के सहमति से हुआ फैसला -

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एक ब्रैनडेड छात्र ने दी 9 लोगों को नई जिंदगी, माता-पिता के सहमति से हुआ फैसला -

Priyanka Pandey:
चेन्नई के एक छात्र राजकुमार सड़क हादसे में 8 अक्टूबर को गंभीर तरह से घायल हो चुका था, जिसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद उसे केएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,वहां इलाज का कोई भी असर नहीं हो रहा था

जिससे डॉक्टरों ने राजकुमार को 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया राजकुमार के माता-पिता, सुप्रिया और बालासुब्रह्मणि ने अपने पुत्र राजकुमार के अंगों को दान करने का फैसला ले लिया ।उन दोनों के अनुमति के बाद डॉक्टरों ने राजकुमार के दिल, फेफड़ों, किडनी, लीवर, आंखें, स्किन और बोन को निकाला।

लीवर और एक किडनी का प्रत्यारोपण केएमसीएच में ही किया गया जबकि दूसरी किडनी, आंखों,दिल और फेफड़े , स्किन और बोन को निजी अस्पतालों को दिया गया। ताकि किसी जरूरतमंद को मिल सके । अपने बेटे के अंगों को दान करने के बाद सुप्रिया और बालासुब्रह्मणि खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वास्तव में यह बेहद सराहनीय पहल है।

Next Story
Share it