IOCL द्वारा CSR के तहत जिले में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के लिए 120 क्विंटल चावल का दान कर, किया गया सहयोग

  • whatsapp
  • Telegram
IOCL द्वारा CSR के तहत जिले में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के लिए 120 क्विंटल चावल का दान कर, किया गया सहयोग
X

वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। आपदा की इन परिस्थितियों में जिलावासियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। इसी क्रम में आज जिले में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के लिए इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड, खूंटी द्वारा CSR (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) के तहत 120 क्विंटल चावल उपलब्ध कराकर सहयोग किया गया। बता दें की इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के व्यापाक सहयोग से इस पहल को मुमकिन बनाया जा सका है। इस सकारात्मक प्रयास को बढ़ावा देने के लिए उप विकास आयुक्त श्री अरविन्द मिश्रा की उपस्थिति में उप महाप्रबंधक- टर्मिनल श्री आलोक कुमार द्वारा डी.पी.एम, जेएसएलपीएस

श्री शैलेश रंजन को अनिगड़ा तेल डिपो परिसर में औपचारिक रूप से चावल दान किया। प्राप्त राशन को तत्काल प्रभाव से सभी प्रखंडों के सुचारू दीदी किचन तक भेज दिया गया। दीदी किचन के माध्यम से पिछले 24 घंटों में सखी मंडलों ने 7205 ज़रूरतमंदों को भर-पेट भोजन कराया है।

ज्ञात हो कि जिला अंतर्गत जिले के कोई भी गरीब/असहाय व निर्धन व्यक्ति/परिवार भूखा न रहें, इसके मद्देनजर सभी गरीब, दिव्यांग, असहाय एवं निर्धन परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री दीदी किचेन का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिए सखी मण्डल दीदियों के द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में की गयी है। इसके अलावा पंचायतों में दाल-भात केंद्र के माध्यम से भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस पहल की उप विकास आयुक्त ने प्रशंशा करते हुए कहा कि विभिन्न संस्थानों द्वारा ऐसे सहयोग गाँव के अंतिम व्यक्ति तक राहत कार्य पहूँचाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासन व सखी मण्डल की दीदियों के अथक प्रयासों स संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। आपदा की इन परिस्थितियों में यह सहयोग निश्चित ही जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक है। इसके साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील की है कि कोविड-19 के विरुद्ध इस जंग में हर व्यक्ति सर्तकता व सावधानी बरतें। साथ ही प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के प्रति जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए सहयोग करें।

इस वितरण के दौरान साजिद अहमद (वरिष्ठ प्रबंधक) व प्रमोद झा (बी.पी.एम) व YPKMC नमन उपस्थित थे।

Next Story
Share it