स्किन फास्टिंग : क्या है ? एक्सपर्ट्स इस पर क्या कहते हैं!

  • whatsapp
  • Telegram
स्किन फास्टिंग : क्या है ? एक्सपर्ट्स इस पर क्या कहते हैं!
X

अंकिता सिंह-

अपनी त्वचा को डीटॉक्श करने के लिए , लोग स्किन फास्टिंग का फॉर्मूला अपनाने लगे हैं। आपको बता दें, स्किन फास्टिंग एक जापानी फार्मूला है जिससे आप अपनी त्वचा को आज कल इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स से दूर रख सकते हैं।
स्किन फास्टिंग के दौरान 1-2 दिन तक कोई भी केमिकल से बना प्रोडक्ट इस्तेमाल नही करना होता , जिससे त्वचा डीटॉक्श होती है।लेकिन स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि, लोग इस प्रक्रिया को गलत समझ लेते हैं । स्किन फास्टिंग का यह मतलब बिल्कुल भी नही है कि आप अपने चेहरे पर कुछ न लगेए बल्कि अपने स्किन के अनुसार क्रीम का इस्तेमाल करें ।
अगर आप अपनी त्वचा पर कुछ नही लगाती तो स्किनबर्न या सुखी त्वचा से परेशान हो सकते हैं।इसलिए संसक्रीम , नाइटक्रीम स्किनटोनर जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Next Story
Share it