झारखंड कैबिनेट की बैठक लॉकडाउन और लालू के पैरोल पर हो सकती है चर्चा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
झारखंड कैबिनेट की बैठक लॉकडाउन  और लालू के पैरोल पर हो सकती है चर्चा

रांची: झारखंड सरकार की आज कैबिनेट बैठक होगी. इस बाबत मिली आधिकारिक सूचना के अनुसार 3:00 बजे झारखंड मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक होनी है.

वेतन कटौती को लेकर भी चर्चा

जानकारी के अनुसार, स्टेट कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को लेकर निर्णय भी हो सकता है. इसके अलावा चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के पैरोल को लेकर भी राज्य सरकार कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर सकती है. साथ ही वेतन कटौती को लेकर भी विचार-विमर्श हो सकता है. इसके बाद ही सरकार किसी निर्णय पर पहुंच सकती है.

इन विषयों पर चर्चा होगी

कोरोना महामारी के मद्देनजर देशभर में लगे लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. इससे पहले राज्य सरकार ने गंभीर मंथन किया है. उम्मीद की जा रही है कि स्टेट कैबिनेट की बैठक में इन विषयों पर चर्चा होगी.

Next Story
Share it