पितृ-दिवस पर पिता को सादर श्रद्धा सुमन समर्पित : उषा सक्सेना

  • whatsapp
  • Telegram
पितृ-दिवस पर पिता को सादर श्रद्धा सुमन समर्पित : उषा सक्सेना
X


पिता बीज है -

हम बीजी है

आत्म-रूप उत्पन्न हुये ।

वह छत है

उस घर की

जिसकी छाँव में रहतै ।

माँ जननी तो

पिता जनक है

जो सदा सुरक्षा देता है।

मां की ममता

से हटकर जो

अनुशासन को देता है।

अपना नाम

हमें वह देकर

सम्मानित जीवन देता है ।

उसका गर्व

सदा गौरव में

संतान में लक्षित होता है ।

पिता हमारे

कठिन राहों में

हमें चलना सिखाता है ।

ईश्वर को हम

नहीं जानते

पर पिता हमारा परमेश्वर है ।

उषा सक्सेना-मुंबई

Next Story
Share it