कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट का बड़ा बयान आया सामने…

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट का बड़ा बयान आया सामने…

देश की पहली कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारत की पहली करोना वैक्सीन कोविशील्ड 73 दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जाने को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का अहम बयान सामने आया है। सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा कि सरकार ने अभी हमें केवल भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के उत्पादन और भंडारण की अनुमति दी है।

कंपनी की ओर से साफ कहा गया कि कोविशील्ड (Covishield) को तभी बाजार में उतारा जाएगा, जब ट्रायल्स में पूरी तरह से सफलता मिले और रेगुलेटरी अप्रूवल्स मिल जाए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन 73 दिन के अंदर बाजार में आ जाएगी।

वहीं, अब कंपनी ने साफ-साफ कह दिया है कि यह सिर्फ कयास हैं। वैक्सीन को बाजार में तभी लाया जाएगा जब इसके सभी ट्रायल सफल हो जाएंगे और कोविशील्ड को रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाएगा।

सीरम इंस्टिट्यूट की योजना के मुताबिक अगर ट्रायल तय समय पर पूरा हो जाता है तो उनकी कम्पनी हर महीने छह करोड़ करोना वैक्सीन तैयार करेगी।

Next Story
Share it