क्या है वर्ल्ड रोज डे,और क्यू मनाया जाता है यह ?

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
क्या है वर्ल्ड रोज डे,और क्यू मनाया जाता है यह ?

अंकिता सिंह-

22 सितम्बर को पूरी दुनिया वर्ल्ड रोज डे के नाम से जानती हैं। यह दिन कैंसर पीड़ितों को समर्पित किया गया है,क्युकिं यह दिन कैंसर पीड़ितों का मनोबल और जीने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए मनाया जता है।आपको बता दें इस दिन को कनाडा में रहने वली एक 12 साल की लड़की मेलिन्डा रोज की याद में मनाया जाता है,क्युंकि मेलिन्डा 12साल की उम्र में ही ब्लड कैंसर से ग्रस्त हो गयी थी। डॉक्टर ने भी उनके बचने की उम्मीद को ना के बराबर बता दिया था ,जिसके बाद भी वह 6 महीने तक जिंदा रही,और डॉक्टर की बात को गलत साबित कर दिया। सितम्बर के महीने में उनकी मृत्यु हो गयी ,जिसके बाद से 22 सितम्बर को कैंसर पीड़ितों को गुलाब दे कर उनके अंदर जीने की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए और गुलाब को देख कर अपने जीवन को एक बार फिर खिला हुआ और खूबसूरत समझे। साथ ही वह ऐसा कभी न सोंचे कि कैंसर होने के बाद जिन्दगी खत्म हो जाएगी।

Next Story
Share it