क्या होता है जब आप ड्रिंक करना बन्द कर देते है?
अंकिता सिंह-ड्रिंक करना या शराब पीना हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक है ,इस बात से हम अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं।लेकिन फिर भी इस खराब आदत को हम अपनाते...
अंकिता सिंह-ड्रिंक करना या शराब पीना हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक है ,इस बात से हम अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं।लेकिन फिर भी इस खराब आदत को हम अपनाते...
अंकिता सिंह
-ड्रिंक करना या शराब पीना हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक है ,इस बात से हम अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं।लेकिन फिर भी इस खराब आदत को हम अपनाते हैं।शराब से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है और यह हमारे सोचने समझने की ताकत को धीरे धीरे कम कर देता है। इसलिए शराब छोड़ देने में ही भलाई है।आपको बता दें,शराब छोड़ते वक़्त बहुत से बदलाव आपके शरीर में देखने को मिल सकते हैं। ड्रिंक बन्द करते ही आपकी किडनी तेजी से काम करने लग जाती है और बॉडी को डीटॉक्सीफाइ करना शुरु कर देती है। ड्रिंक बन्द करने से शरीर में विटामिन सी तेजी से बनने लगता है, यह चमकती त्वचा के लिए उपयोगी है। साथ ही यह वजन को नॉर्मल कर देता है और भूख भी बढ़ने लगती है। ड्रिंक बन्द करने से बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होने लगता है और हृदय सम्बंधी बीमारियां नही होती। ध्यान दें,शराब छोडने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें।