हृदय रोग : महिलाओ में होती है अधिक संभावना, लक्षण पहचाने !

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
हृदय रोग : महिलाओ में होती है अधिक संभावना, लक्षण पहचाने !

अंकिता सिंह

-दुनिया भर में लोग न जाने कितनी घातक बिमारियों से पीडित हैं, और हर साल सैकड़ो लोगों की मौत हो रही है । हृदय रोग भी एक ऐसी बीमारी है जिससे पूरुष और महिला दोनो ही ग्रस्त हैं। लेकिन महिलाओ में हृदय रोग होने की संभावना पुरुषो से अधिक होती है। आपको बता दें महिलाओ में हृदय रोग की संभावना मेनेपॉज़ के बाद शुरु होती है। हालांकि महिलाए इनके लक्षणो को नज़रअंदाज करती रहती हैं । इसके लक्षणो में छाती में किसी प्रकार का दर्द, दबाव या असहजता होना है ।अगर लक्षणो पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो हृदय रोग होने की संभावना कम हो जाती है। इसके अन्य लक्षणों में हाथ में जबड़े में दर्द होना पसीना आना चक्कर या सर दर्द होना भी शामिल है।

Next Story
Share it