कोविड-19 के आगे की लड़ाई के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत -- हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

  • whatsapp
  • Telegram
कोविड-19 के आगे की लड़ाई के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत                 -- हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री
X

रांची : देश एवं राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए राज्य के सभी सांसद एवं सभी विधायकों के साथ झारखंड मंत्रालय से आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्चस्तरीय मैराथन बैठक की। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार सीमित संसाधनों के साथ गरीबों की सहायता में जुटी है। इस विकट परिस्थिति में सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम और महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सीधे ग्रामीणों से जुड़े रहते हैं उनकी शिकायतों, दिक्कतों और परेशानियों से वे अवगत रहते हैं। इस समय हम सभी को एकजुट होकर राज्य की जनता को राहत देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का यह कर्तव्य बनता है कि वर्तमान परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसका पूरा लाभ आम जनता को मिले यह सुनिश्चित कराने में वे अपनी भूमिका निभाए।

राज्य के 24 जिलों में से 22 जिलों के तीन सांसद श्री विद्युतवरण महतो, श्रीमती गीता कोड़ा एवं राज्यसभा सांसद श्री समीर उरांव सहित 65 विधायकों से मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया। सभी सांसदों और विधायकों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में किए जा रहे कार्य की सराहना की। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना को गांव गांव में शुरू करने का सुझाव रखा।

Next Story
Share it