मौन व्रत में भी न चुप रह सके कांग्रेसी, मोबाइल पर बात करते दिखे आन्दोलनकर्ता
देहरादून में मौन व्रत कर विरोध जता रहे कांग्रेस पार्टी के लिए उसके ही नासमझ कार्यकर्ताओ ने मुसीबत पैदा कर दी - अब इसके लिए चारो ओर वो...
देहरादून में मौन व्रत कर विरोध जता रहे कांग्रेस पार्टी के लिए उसके ही नासमझ कार्यकर्ताओ ने मुसीबत पैदा कर दी - अब इसके लिए चारो ओर वो...
देहरादून में मौन व्रत कर विरोध जता रहे कांग्रेस पार्टी के लिए उसके ही नासमझ कार्यकर्ताओ ने मुसीबत पैदा कर दी - अब इसके लिए चारो ओर वो हंसी का पात्र बन गए है - अब इन कांग्रेस के लोगो को कैसे समझाए की मौन का मतलब मौन होता है अगर आप मोबाइल पर बात कर रहे है तो आपका आन्दोलन ही गलत दिशा में जा रहा है - पर नए आन्दोलनकारी और हर मोर्चे पर सरकार को जिम्मेदार ठहराने वाले खुद ही आज मीडिया की पकड़ में आ गए - अब सोशल मीडिया का जमाना है जिसमे हर समय आप पर नजर रहती है - आप चुके नही ही सोशल मीडिया ने आप पर हमला किया
यही हुआ कांग्रेस कार्यकर्त्ता के साथ जो बड़े आराम से अपने मास्क को नीचे कर मंच पर बैठ कर मौनव्रत रखते हुए मोबाइल पर बातें करते दिख रही है - अब सत्तापक्ष के लिए तो ये बैठे बिठाये एक मुद्दा था जिसपर जमकर हंसी हो रही है - आन्दोलन तो दूर अब अपनी इज्जत बचाने में लगा है उत्तराखंड कांग्रेस -
अब जितने कार्यकर्त्ता है उनको सोशल मीडिया की ट्रेनिंग जरुरी है - भूखा रहने का नाटक अब नहीं चलने वाला की आप आमरण अनशन पर है और पीछे जा कर भोजन भी कर ले - ये अब सोशल मीडिया के दौर में नहीं चलेगा कोई न कोई आपको दूर से ही पकड लेगा और आप सुर्खियों में आ जायेंगे -