लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों पर लाठी चार्ज, बेकसूर लोगों के भी चोंटे आई
शाहजहांपुर में होली पर निकाले जाने वाले लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों जमकर उत्पाद काटा । जुलूस से चल रहे कुछ हुड़दंगियों ने आरएएफ के जवानों पर...

शाहजहांपुर में होली पर निकाले जाने वाले लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों जमकर उत्पाद काटा । जुलूस से चल रहे कुछ हुड़दंगियों ने आरएएफ के जवानों पर...
शाहजहांपुर में होली पर निकाले जाने वाले लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों जमकर उत्पाद काटा । जुलूस से चल रहे कुछ हुड़दंगियों ने आरएएफ के जवानों पर जूत-चप्पल फेंके। इस पर फोर्स ने हुड़दंगियों पर लाठी चार्ज कर दिया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा।सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके और घंटाघर पर लाठीचार्ज की यह घटना हुई। हां इतना जरूर रहा की हुड़दंगियों के साथ निर्दोष लोगों को भी पुलिस ने नहीं बक्शा । उनके भी काफी छोटे आई हैं ।
बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकाला गया। सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा। घंटाघर पर काफी भीड़ एकत्रित थी। बताते है कि आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए।इसे लेकर सड़क पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए आरएएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने घंटाघर पर खड़े निर्दोष लोगों को भी लाठी से खदेड़कर भगाया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जुलूस को आगे की तरफ रवाना किया गया। खिरनी बाग चौराहे पर तो हुड़दंग करने वाले भाग गए और यहां पुलिस का गुस्सा बाइक से निकल रहे निर्दोष लोगों पर निकाला ।.इसमें कई लोगों के छोटे आई हैं ।