बारिश के मौसम में अपने बालों को करें स्टाइल ! साथ ही हेयर प्रॉब्लम से बचाए
अंकिता सिंह-बारिश के मौसम में बालों से जुडी परेशानी बहुत ही आम बात है । इस मौसम में डैड्रफ़, स्कैल्प इन्फेक्शन और उलझते बालों से होनी वाली प्रोबलम्स...
अंकिता सिंह-बारिश के मौसम में बालों से जुडी परेशानी बहुत ही आम बात है । इस मौसम में डैड्रफ़, स्कैल्प इन्फेक्शन और उलझते बालों से होनी वाली प्रोबलम्स...
अंकिता सिंह-
बारिश के मौसम में बालों से जुडी परेशानी बहुत ही आम बात है । इस मौसम में डैड्रफ़, स्कैल्प इन्फेक्शन और उलझते बालों से होनी वाली प्रोबलम्स को मैनेज करना बहुत जरुरी होता हैं । इस मौसम में आप अपने बालों का ध्यान रख सकें और खूबसूरत भी लगें तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही हेयरस्टाइल के बारे में बताएँगे जो बारिश के मौसम में कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लगने के साथ साथ आपके ऑउटफिट के साथ भी अच्छे लगेंगी ।
बात करें बैलेरीना बन की जो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं , और इन्हें बनाना भी आसान होता है । आप अपने आउटफिट्स को देखते हुए हाई बन और लो बन भी बना सकती हैं ।क्राउन ब्रेडेड बन , बाकी बन जैसे आसान नहीं होते , इसे बनाने में टाइम लगता है, लेकिन बनने के बाद बिल्कुल क्राउन जैसा नजर आता है। और अगर टूटते बालों की प्रॉब्लम है तो इस हेयरस्टाइल के साथ आप उसे काफी हद तक कंट्रोल कर सकती हैं ।डबल बन कॉलेज गर्ल्स को ज्यादा सूट करता है ।साथ ही वेकेशन पर भी आप इसे बना सकती हैं क्विक और ईजी हेयरस्टाइल में शामिल डबल बन मानसून सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए बेस्ट हैं।