कागज़ और पेन के साथ बिताए समय !

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कागज़ और पेन के साथ बिताए समय !

अंकिता सिंह-

टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल से हमारी कई आदतें बदलती जा रही है।बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गो पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। जहां एक तरफ बच्चे फ़ोन चलने की वजह से बहार खेलने नही जाते वहीं युवा भी अपने काम काज के लिए टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग कर रहें हैं।आपको बता दें,इस बदलती आदत के साथ हम अपने लिखने की आदत को पीछे छोड़ रहे हैं।एक अध्यान में यह सामने आया है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से लोग लिखना भूल रहे हैं जिसकी वजह से हैण्डराईटिंग खराब होती जा रही है।अगल अलग ऐप के इस्तेमाल से लिखने की आदत नही रही जिसकी वजह से हाथों और उंगलियों की कसरत नही हो रही , और ऐसे में लिखने के बाद हाथो में दर्द होता है। इसलिए सभी को थोडी देर कागज़ और कलम के साथ वक़्त बिताना चाहिए और एक डायरी में कुछ न कुछ लिखते रहना चाहिए।

Next Story
Share it