साजिश के तहत लगाई गई आग
सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर अंतर्गत भाजपा के युवा नेता सूरज त्रिपाठी के घर के पास रहे रहे सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा...


सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर अंतर्गत भाजपा के युवा नेता सूरज त्रिपाठी के घर के पास रहे रहे सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा...
सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर अंतर्गत भाजपा के युवा नेता सूरज त्रिपाठी के घर के पास रहे रहे सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा साजिश के तहत आग लगाएगी आग की लपटें देख घर पर उपस्थित उनकी बहन द्वारा किसी भी तरह आग पर काबू पाया गया आग इतनी तेजी से फैल रही थी की पास में बनी झोपड़पट्टी पर आग लगती तो वहां पर वहां पर बंधी गाय व गाय के बच्चे की जा सकती थी जान फिलहाल कोई अनहोनी होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया पीड़ित के बहन द्वारा बताया गया है कि आग भयानक थी वही साथ पीड़ित की बहन द्वारा बताया गया कि घर पर कोई नहीं था सभी लोग अपने निज निवास पूजा करने के लिए उन्नाव गए थे और में लखनऊ वाले घर पर अकेली थी जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे सपा के कार्यकर्ता मनोज पिंटू अमित व कुछ अज्ञात द्वारा आग लगा दी गई पीड़ित की बहन को भी आग पर डालने व जान से मारने की बात कही थी जिससे डरी सहमी पीड़ित की बहन अपने घर चली गई जहां से अपने परिवार जनों को आग लगने की सूचना दी साथ पीड़ित द्वारा लगातार 112 पर सूचना देने की कोशिश की गई मगर नंबर ना लगने से नजदीकी थाने सरोजनी नगर थाने पर सूचना देने पर वहां के सब इंस्पेक्टर अंशुमान यादव कॉन्स्टेबल संदीप कुमार द्वारा घटनास्थल पर जांच की यहां पर घटना को सत्य पाया वह साथ ही घर के पासबने दूसरे मकान पर सीसी फुटेज वीडियो देखकर घटना के बारे में जानकारी ली वह पीड़ित से थाने पर तहरीर देने की बात कहते हुए अपराधी मनोज आदि साथियों को छोड़कर चले गए थे ।