24 करोड जनता के साथ...... अपने और जनता के बीच की दूरी को खत्म करेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
24 करोड जनता के साथ......    अपने और जनता के बीच की दूरी को खत्म करेंगे


माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें प्रशासन=जितिन प्रसाद

फर्रुखाबाद। जिले के प्रभारी , तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन धान मंडी गांव में आयोजित जनता चौपाल में कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कर समय में ग्रामीणों को संतुष्ट किया जाए तथा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को आच्छादित कर संतुष्ट कर ग्राम का विकास किया जाए यही हमारा और हमारी सरकार का संकल्प है उन्होंने कहा कि भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए गांव में जो कब्जे की शिकायतें मिलती हैं प्रशासन तत्काल अवैध कब्जों को हटाकर कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाएं किसी का भी शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जनता का उत्पीड़न करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर कार्यवाही करें।

श्री प्रसाद ने योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता व भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दाश्त न करने की बात कही और कहा कि यदि इस कार्य में जो संलिप्त पाया गया उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि अबकी बार तयशुदा नहीं गांव का औचक निरीक्षण किया जाएगा

ग्रामसभा दान मंडी की चौपाल में की चौपाल में पहुंचते ही लोक निर्माण मंत्री का जिले के अधिकारियों ने स्वागत किया प्राथमिक विद्यालय रायपुर की शिक्षका चेतन भारती ने अपनी टीम के साथ रंगोली सजाकर आगंतुओं का सम्मान किया तथा मंत्री जी को उनका छायाचित्र भेटंकर किया यहां ,उन्होंने चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना यहां की व्यवस्थाओं हो देखकर उन्होंने ने जिले के अधिकारियों से कहा कि एक दिन की सफाई से गांव का भला होने वाला नहीं है, सभी अधिकारी प्रतिदिन गांव पर ध्यान दें चौपाल शुरू होते ही जनता की तरफ से शिकायतों का अंबार लग गया इतनी अधिक शिकायतो को देखकर मंत्री ने जिलाधिकारी से स्पष्ट शब्दों में कहा कि शीथिलता बरतने वाले अधिकारी माफ नहीं किया जाएंगे।

सर्वाधिक शिकायतें भूमि पर कब्जी से संबंधित थी जहानगंज निवासी महिला सुमन चौधरी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी भूमि पर गांव निवासी योगेंद्र यादव जबरिया कब्जा किए हुए हैं मंत्री ने तत्काल कब्जा हटवा कर भूमाफिया के ऊपर कारवाई के आदेश जिलाधिकारी को दिए हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि सभी की जमीन वापस दिलाई जाएंगी तथा भूमाफियाओं को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा कार्यक्रम के समापन के दौरान उन्होंने 5 नवजात शिशुओ को अन्नप्राशन कराया तथा पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा ही कार्यक्रम का संचालन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान मंच सांसद मुकेश राजपूत , विधायक नागेंद्र सिंह राठोर ब्लॉक जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव तथा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विश्वास गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह चौहान खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कुलदीप यादव परियोजना निदेशक डीआरडीए राजमणि वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहे

Next Story
Share it