बंगाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ पर टीएमसी का हमला
बंगाल में कार्यकर्ताओ को मारने का जो चक्र चल रहा है उससे लगता है कि बंगाल भारत में न होकर पकिस्तान में है और वहा ममता बनर्जी के अलावा किसी का शासन...
बंगाल में कार्यकर्ताओ को मारने का जो चक्र चल रहा है उससे लगता है कि बंगाल भारत में न होकर पकिस्तान में है और वहा ममता बनर्जी के अलावा किसी का शासन...
बंगाल में कार्यकर्ताओ को मारने का जो चक्र चल रहा है उससे लगता है कि बंगाल भारत में न होकर पकिस्तान में है और वहा ममता बनर्जी के अलावा किसी का शासन नहीं आएगा - एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा झंडा लगाने के दौरान जिस तरह से उनको मारा गया और बर्बरता दिखायी वो किसी मध्ययुगीन भारत का दृश्य लगता है -
ममता चाहे जितना नकारे पर अब उनके उपर और बंगाल में उनके कार्यकर्ताओ के उपर हार का डर साफ़ दिखायी पड़ रहा है - इसीलिए वो लोग अब हिंसक हो गए है -
इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हो या वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय हो जिन पर हाल में ही हमला हुआ था किसी में भी पुलिस सख्त कारवाई करती दिखाई नहीं पड़ रही है - बल्कि कारवाई के नाम पर खानापूर्ति ही हो रही है -
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद @ABVPBanga के कार्यकर्ताओं पर #TMCGoons के द्वारा मारी गई चोट @MamataOfficial की सरकार पर बहुत भारी पड़ेगा।#ममता_दीदी होश में आओ।।।।
— Shri Niwas (@shriniwas_hr) January 4, 2021
जब=जब छात्र बोला है,
तब-तब राज सिंहासन डोला है।।।#उत्तिष्ठ_बंगाल https://t.co/KNPMiFFv9B