इंडियन बैंक में अब्यवस्थाओ का बोलबाला
कस्बे में इंडियन बैंक शाखा बाबागंज में व्यवस्थाओ का बोलबालाहै। ब्लॉक नवाबगंज के विकास विभाग, आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग, सहित कई समूह का खाता इसी बैंक...
कस्बे में इंडियन बैंक शाखा बाबागंज में व्यवस्थाओ का बोलबालाहै। ब्लॉक नवाबगंज के विकास विभाग, आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग, सहित कई समूह का खाता इसी बैंक...
- Story Tags
- Indian Bank
- Irregularities
- Bahraich
कस्बे में इंडियन बैंक शाखा बाबागंज में व्यवस्थाओ का बोलबालाहै। ब्लॉक नवाबगंज के विकास विभाग, आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग, सहित कई समूह का खाता इसी बैंक में संचालित है। खाता अधिक होने के नाते यहाँ पर प्रायः भीड़ बनी रहनी आम बात है। परंतु देखा जाए तो बैंक के समय से न खुलने, बैंक में प्रिंटर न चलने, कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से अपेक्षित व्यवहार न किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खाता खुलवाने के लिए छात्र छात्राओं को लोगों को कई कई दिनों तक बैंक दौड़ना पड़ रहा है।
खाता में केवाईसी करवाने आई अफसरूनिशा निवासी बंजरिया ने बताया कि वह सुबह से खड़ी है उसका नंबर नहीं लगा जबकि उसके बाद में आए कई लोगों को लाइन में लगा कर अंगूठा लगवा दिया गया। इससे पहले वह 2 दिन से दौड़ रही है। इसी प्रकार से कई उपभोक्ताओं का कहना है। कि जमा निकासी में अनियमितता बरती जा रही है। बैंक के अंदर कई ऐसे लोग घुसे रहते है जो कर्मी नही है बल्कि उनके इशारों पर सुविधा शुल्क लेकर काम कराया जाना यह बैंक हमेशा चर्चा में बना रहता है।