केजरीवाल मतदाताओ का मन टटोलने पंजाब में फेंका पासा

  • whatsapp
  • Telegram
केजरीवाल  मतदाताओ का मन टटोलने पंजाब में फेंका पासा
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की धरती पर 2022 के चुनाव की अनेक घोषणाओं के साथ मतदाताओ का मन टटोलने तिरंगा यात्रा निकाली।2017 के चुनाव में बिजली और पानी की मुफ्त सप्लाई की लालच देकर पंजाब जितने निकले केजरीवाल को मुह की खानी पड़ी।अब आगामी विधानसभा चुनाव में स्कूली शिक्षा मुफ्त में देने की घोषणा की है।पठानकोट में दो बड़ी घोषणा की गई,जिसमे बच्चों को मुफ्त में शिक्षा और स्कूल कालेज खुलवाए की भी घोषणा की है।केजरीवाल इसके पूर्व भी अनेक घोषणा कर चुके है।केजरीवाल ने अपने दिल्ली स्कूल को देखने की तलब ट्रम्प को भी थी।ट्रम्प की पत्नी मिलानिया ने दिल्ली की स्कूल देखने की इच्छा थी।

उंन्होने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी नही चाहते थे कि मिलानिया दिल्ली के स्कूल देखे।उधर,नवज्योतसिह सिधू ने केजरीवाल पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि बरात तैयार है ,लेकिन दूल्हा (मुख्यमंत्री)नही मिल रहा है।इस पर भाजपा ने केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पंजाब में बच्चे मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर रहे है।क्या निजी स्कूलों की फीस केजरीवाल माफ करेंगे? केजरीवाल ने चन्नी को जवाब देते हुए कहा कि हम काले है पर दिलवाले है।केजरीवाल राजस्व की आय से पार्टी को सत्ता में लाने के लिए मतदाताओ को लालच दे रहे है।सिधू ने केजरीवाल को दिल्ली का पदूषण दूर करने की सलाह दी।ऑटो रिक्शा की वृद्धि के कारण प्रदूषण से लोग अनेक बीमारी मोल ले रहे है।केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर ली है।

*कांतिलाल मांडोत सूरत*

Next Story
Share it