सुदामा से मिलने लखनऊ से चलकर आए पचदेवरी हिंदूवादी गायक प्रेम कृष्णवंशी
अचानक उस वक्त खुशहाली की लहर दौड़ आई जब प्रेम कृष्ण वंशी लखनऊ से चलकर ब्रह्मा की धरती बहराइच के पचदेवरी में पहुंचे हिंदूवादी गायक प्रेम कृष्ण वंशी...
अचानक उस वक्त खुशहाली की लहर दौड़ आई जब प्रेम कृष्ण वंशी लखनऊ से चलकर ब्रह्मा की धरती बहराइच के पचदेवरी में पहुंचे हिंदूवादी गायक प्रेम कृष्ण वंशी...
अचानक उस वक्त खुशहाली की लहर दौड़ आई जब प्रेम कृष्ण वंशी लखनऊ से चलकर ब्रह्मा की धरती बहराइच के पचदेवरी में पहुंचे हिंदूवादी गायक प्रेम कृष्ण वंशी लोकप्रिय गायक अंकित भिनगा, आशीष कुमार, और बहराइच के लोकप्रिय गायक अर्जुन सिंह ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बहराइच के जिला संवाददाता सूरज त्रिवेदी से मुलाकात की तब सूरज त्रिवेदी ने कहा कि थोड़ा सा दिल को उदास कर लिया करो,दोस्त से दूर होने का एहसास कर लिया करो,
हमेशा हम ही याद करते हैं आपको, कभी आप भी हमें याद कर लिया करो। और अचानक से पहुंचकर ऐसा लगा कि पहले तो सुदामा चलकर के कृष्ण के धाम गया था परंतु यहां स्वयं कृष्ण अपने मित्र से मिलने आ पहुंचे हिंदूवादी गायक प्रेम कृष्णवंशी ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत मे लोगो के दिलो में राज कर रहे हैं अचानक आने की सूचना पर कई मित्र बंधुओ ने पहुंचकर अपना प्यार स्नेह अर्पित कर स्वागत किया । अंकित भिनगा ने भी लोगों को अपने मुस्कान से मोहित कर लिया। शायद अगर आने की सूचना पहले प्राप्त होती तो लोगो की भीड़ जमा हो जाती मिलने के लिए जब हमने क्षेत्रीय लोकप्रिय गायक अर्जुन सिंह से प्रेम कृष्ण वंशी जी के आने के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि प्रेम भैया ने कहा तो था लेकिन अचानक से आना लोगों के लिए काफी खुशनुमा बना। लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिखी तो वहीं पर उनके फैंस ने हिंदूवादी गायक प्रेम कृष्ण वंशी वा लोकप्रिय गायक अंकित भिनगा, वा क्षेत्रीय लोकप्रिय गायक अर्जुन सिंह के साथ सेल्फी तस्वीर भी खींची। प्रेम कृष्ण वंशी जी ने बताया कि बहराइच के महसी क्षेत्र में हमारा पहली बार आना हुआ है और जिस प्रकार से लोगों ने हमारा स्वागत किया है हमें जो प्यार स्नेह दिया है उसका हम बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। सूरज त्रिवेदी पत्रकार वा धनंजय मिश्रा आदि सभी से मिलकर हमें अपार खुशी प्राप्त हुई ।