प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21
जनपद देवरिया अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 168 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 16, बनकटा 25, बरहज 04, भागलपुर 17, भलुअनी 4...
जनपद देवरिया अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 168 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 16, बनकटा 25, बरहज 04, भागलपुर 17, भलुअनी 4...
- Story Tags
- Prdhan Mantri Awas Yojna
- Narendra Modi
जनपद देवरिया अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 168 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 16, बनकटा 25, बरहज 04, भागलपुर 17, भलुअनी 4 भटनी 05, भाटपाररानी 05, सदर 09, देसही देवरिया 09, गौरीबाजार 11, लार 20, पथरदेवा 05, रामपुर कारखाना 13, रूद्रपुर 13, सलेमपुर 09 एवं तरकुलवॉ 03 आवास लम्बित है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये एवं दिनांक 14.12.2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति 98 प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।
-मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 एवं 2021-22
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त भुगतान हेतु 02 आवास लम्बित है एवं वर्ष 2021-22 में तृतीय किस्त भुगतान हेतु 03 आवास एवं पूर्णता हेतु 02 आवास लम्बित है। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने हेतु निर्देश दिये गये।
-पशुपालन विभाग एवं आपरेशन कायाकल्प
विकास खण्ड स्तरीय राजकीय पशु चिकित्सालयों में क्षेत्र पंचायत की धनराशि से आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु निर्देश दिये।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सीएचसी एवं पीएचसी में कायाकल्प के अन्तर्गत जो कार्य अवशेष बचे है उन्हें दिनांक 14.12.2021 तक पूर्ण करने हेतु सभी विकासखण्डों को निर्देश दिये गये। सभी विकासखण्डों को तत्काल कार्यपूर्ण कराने एवं अघतन प्रगति रिपोर्ट को अपडेट कराने हेतु निर्देश दिये गये।