जन - जन की है यही पुकार अबकी बार सपा सरकार- इन्दल कुमार रावत
मलिहाबाद के पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान रहीमाबाद, तरौना, झाऊबेरिया,जौरिया,मुहज्जी पुर, सहित कई...
 A G | Updated on:6 Oct 2021 8:56 PM IST
A G | Updated on:6 Oct 2021 8:56 PM IST
मलिहाबाद के पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान रहीमाबाद, तरौना, झाऊबेरिया,जौरिया,मुहज्जी पुर, सहित कई...
मलिहाबाद के पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान रहीमाबाद, तरौना, झाऊबेरिया,जौरिया,मुहज्जी पुर, सहित कई गांवों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके कहा कि " जन-जन की यही पुकार अब की सपा की सरकार ,, उन्होंने कहा आगामी एमएलसी चुनाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया तथा समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई । इसके साथ ही समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की गई और नए मतदाता बनाने के लिए रणनीति बनाई गई । इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता खुदादाद खांं पूर्व प्रमुख मलिहाबाद, सोनीस मौर्या, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जैद खान प्रधान सदरपुर, शेखू खान प्रधान अमानीगंज, युवा नेता वीरेंद्र यादव प्रधान जौरिया, इरफान अंसारी सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
















