ओडिशा सरकार ने महिलाओ और बच्चों को कुपोषण से लड़ने के लिए किया 'टिक्की मौसी' की शुरुआत

  • whatsapp
  • Telegram
ओडिशा सरकार ने महिलाओ और बच्चों को कुपोषण से लड़ने के लिए किया टिक्की मौसी की शुरुआत

अरुण कुमार

ओडिसा सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से महिला और बाल विकास मंत्रालय के प्रयास से महिलाओं और बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिये "टिक्की मौसी" नामक एक शुभांकर की शुरुवात की है | जिनका प्रमुख लक्ष्य है, देश में मातृ एव शिशु को उचित पोषण मिले तथा मातृ एव शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जाय | इसके साथ ही विभाग ने यूनिसेफ के सहयोग से एक व्यापक राज्य -स्तरीय संचार रणनीति की भी शुरूवात की जिससे महिलाओं को स्वास्थ के प्रति समय -समय पर सलाह दी जा सके |

Next Story
Share it