शरीर पर खाकी वर्दी, सिर पर पार्टी की टोपी, ये कैसे संभालेंगे प्रदेश की कानून व्यवस्था

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शरीर पर खाकी वर्दी, सिर पर पार्टी की टोपी, ये कैसे संभालेंगे प्रदेश की कानून व्यवस्था


प्रदेश में पुलिस में नियुक्ति के बारे में सुना था कि कई पार्टी पुलिस में नियुक्ति को प्राथमिकता देती है और उत्तरप्रदेश की एक पार्टी तो सत्ता में आते ही सबसे पहले पुलिस में भर्ती के लिए जानी जाती है - पर अब तो गजब हो गया जब उनके भर्ती किये हुए लोग देश और प्रदेश की कानून व्यवस्था की जगह पार्टी की टोपी पहन कर घुमने लगे - अब सोचिये क्या होगा अगर लोग सरकारी नौकरी में वो भी कानून की रक्षा करने वाले अगर कानून की टोपी की जगह पार्टी की टोपी पहन ले - जनता का तो बुरा हाल होगा और कानून की तो बात ही मत करिये

इस तरह का भौंडा मजाक और मीडिया के सामने आकर अपने को बर्खास्त करने की मांग करने वाले पुलिसवाले के उपर विधिक कारवाई जरुरी है क्योंकि इस तरह के डिपार्टमेंट में रहकर अगर वो ऐसी मानसिकता के साथ काम करेंगे तो जनता का तो भगवान ही मलिक होगा -

अब ऐसा नही है की ये इस तरह का पहला केस है पुलिस और माफिया का गठजोड़ अभी हाल में ही विकास दूबे कांड में उभर कर आया है जंहा पर पुलिस वाले ही पुलिस वालों की हत्या में शामिल नजर आ रहे है और ये उन्होंने सिर्फ अपने आप को विकास दूबे के संपर्क में और पैसे से ऐश करते रहने के लिए किया है -

भारत में ऐसी पुलिस का भी उदारहण है जो लोगो के लिए जान दे चुकी है पर इधर बीच राजनीति में गिरावट आने से इस तरह के फासले ऐसी नौकरी में भी देखने को मिल रहा है -



Next Story
Share it