सैफ अली खान के आदिपुरुष फिल्म में रावन बनने पर ट्विटर पर छिड़ा घमासान
दक्षिण भारत के एक चर्चित फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के रावन बनने की करीना कपूर के त्वित्त के बाद ट्विटर पर कमेंट का सिलसिला चल पड़ा है...
Admin | Updated on:3 Sept 2020 11:30 PM IST
X
दक्षिण भारत के एक चर्चित फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के रावन बनने की करीना कपूर के त्वित्त के बाद ट्विटर पर कमेंट का सिलसिला चल पड़ा है...
- Story Tags
- साउथ इंडियन फिल्म
दक्षिण भारत के एक चर्चित फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के रावन बनने की करीना कपूर के त्वित्त के बाद ट्विटर पर कमेंट का सिलसिला चल पड़ा है - लोग कह रहे है कि जो सख्स अपने बेटे का नाम तैमुर लंग जैसे जल्लाद के नाम पर रखता है और जो एक साक्षात्कार में ये कहता है कि तानाजी का पात्र काल्पनिक है और भारत की कल्पना अंग्रेजो के आने के बाद हुई है वो भारत के सबसे चर्चित पात्र के साथ क्या न्याय कर पायेगा - इतना ही नहीं लोगो ने कहा कि इनकी कद -काठी भी रावन की तरह नहीं है - कही ऐसा न हो की ये मणिरत्नम के रावन की तरह अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म हो जाए -
Tags: साउथ इंडियन फिल्म
Next Story