स्क्रब टाइफस : यह बीमारी है घातक , जानिए लक्षण और कारण

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
स्क्रब टाइफस : यह बीमारी है घातक , जानिए लक्षण और कारण

अंकिता सिंह

-बारिश का मौसम आते ही हर तरफ हरियली आ जती है, और सब कुछ सुहाना लगने लगता है। लेकिन इसके साथ ही इस मौसम में अलग अलग बीमारियाँ भी होने का डर बढ़ जाता है,खासकर मच्छर से होने वली बिमारियों का खतरा सबसे अधिक होता है। लेकिन सिर्फ बारिश ही नही,बल्कि और भी ऐसी बीमारी है जो घूमते फिरते वक़्त ध्यान न देने की वजह से होती हैं।
आपको बता दें,स्क्रब टाइफस, जिसे बुश टाइफस के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी बीमारी है जो ओरिएंटिया ट्सट्सुगामुशी नाम के बैक्टीरिया से होती है। जिसके काटने से लोगों में स्क्रब टाइफस फैलता है। स्क्रब टाइफस के सबसे आम लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और कभी-कभी दाने होना शामिल हैं। स्क्रब टाइफस के ज्यादातर मामले दक्षिणपूर्व एशिया, इंडोनेशिया, चीन, जापान, भारत और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाकों में होते हैं।
स्क्रब टाइफस पाए जाने वाले क्षेत्रों में रहने वाले या यात्रा करने वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है , तो इसके लिए जरुरी है कि जब भी आप कहि घूमने जाए तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि घास में ज्यादा न जाए। और डॉक्टर से भी चेकअप करवाते रहें।

Next Story
Share it