अब ऐप से पता चल सकेगा आँखो के कैंसर के बारे में

Update: 2019-10-05 12:52 GMT

अंकिता सिंह बचपन एक्सप्रेस -
आंखों में होने वाले कैंसर या किसी और बीमारी का पता लगाना आसान नहीं है।लेकिन अमेरिका के सोधकर्तओ ने एक ऐसे ऐप का निर्माण किया है , जिससे आप अपने बच्चों की फोटो स्कैन करते हुए उनकी आंख में होने वाली बीमारी का पता लगा सकते हैं। यह आपके आंखों से निकलने वाले एब्नार्मल रिफ्लेक्शन जिसे वाइट आई भी कहते हैं , उसे स्कैन कर लेता है ।आपको बता दें कि, आंखों में कैंसर के अलावा यह आंखों की अन्य बीमारियों के शुरुआती लक्षण का पता लगा सकता है ,जिससे इलाज कराने में आसानी होती है।इस ऐप का नाम CRADLE (ComputeR Assisted Detector LEukocoia)है। यह भविष्य के लिए एक बहुत ही लाभदायक ऐप साबित हो सकता है

Similar News