ऐमजॉन को मंदी की चिंता नहीं, इस बार सबसे ज्यादा बिक्री की उम्मीद

Update: 2019-09-17 09:20 GMT


Vijayanka yadav
आर्थिक सुस्ती और कंज्यूमर डिमांड में कमी की खबरों से बेपरवाह टॉप ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म एमेजॉन इंडिया का कहना है कि उसे स्लोडाउन की चिंता नहीं है और इस बार के त्योहारी सीजन में सबसे अधिक सेल्स दर्ज होने वाली है। एक साल में सेलर्स की तादाद 3.5 से 5 लाख तक पहुंच गई है।
कंपनी की 65-70% डिमांड छोटे शहरों से आ रही है, इसलिए ईजी पेमेंट और दूरदराज के इलाकों में फास्ट डिलिवरी पर भी फोकस है।

Similar News