पाक / गुजरात सीमा पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलीं, सेना ने आतंकी हमले की चेतावनी दी
भारतीय सेना ने देश के दक्षिणी राज्यों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है । दक्षिणी कमान के कमांडिंग अफसर ले. जनरल एस के सैनी ने सोमवार को बताया कि हमें आतंकी हमले को लेकर इनपुट मिले हैं।
गुजरात के पास समुद्र में भारत और पाकिस्तान को बांटने वाले सर क्रीक क्षेत्र में कुछ संदिग्ध नाव मिली हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतंकी यहां रुके थे। इसबीच, केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया ।
पाक सेना ने अगस्त में गुजरात के पास सर क्रीक क्षेत्र में एसएसजी कमांडो तैनात किए हैं। खुफिया एजेंसियों ने 30 अगस्त को भी आतंकियों और पाक कमांडो के समुद्री रास्ते से गुजरात में घुसपैठ करने का अलर्ट जारी किया था।