अमित शाह आज विज्ञान भवन में CSR कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

Update: 2026-01-06 05:12 GMT




केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन द्वारा आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। देश में कुपोषण से निपटने और पोषण सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम पहल है। इस कॉन्क्लेव का विषय "पोषण सुरक्षा एवं कुपोषण उन्मूलन में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका" होगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, अन्नपूर्णा देवी, सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और एनडीडीबी अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह के साथ कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार, कॉर्पोरेट जगत, सहकारी संस्थाओं, अनुसंधान संस्थानों और लाभार्थी संगठनों को एक साझा मंच प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के दूरदर्शी विजन को आगे बढ़ाते हुए गृहमंत्री अमित शाह भिलाई इस्पात संयंत्र, छत्तीसगढ़ की सीएसआर पहल के तहत गिफ्टमिल्क कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।

इस योजना के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के खनन क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 4,000 बच्चों को विटामिन A और D से फोर्टिफाइड फ्लेवर्ड दूध उपलब्ध कराया जाएगा। दूध की आपूर्ति एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आईडीबीआई बैंक की सीएसआर पहल के अंतर्गत शिशु संजीवनी कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे।

यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत लगभग 3,000 बच्चों को पोषण सहायता प्रदान करेगा। शिशु संजीवनी एनडीडीबी द्वारा विकसित एक ऊर्जा-सघन, रेडी-टू-ईट फोर्टिफाइड पोषण पूरक है, जिसका निर्माण भंडारा जिले की भंडारा मिल्क यूनियन में किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में बच्चों में कुपोषण से निपटने के लिए सहयोगात्मक और टिकाऊ रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए देशभर से लगभग 1,200 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।

Similar News