यूपी में SIR की ड्राफ्ट सूची आज होगी जारी

Update: 2026-01-06 05:09 GMT




यूपी में SIR की ड्राफ्ट सूची आज जारी की जाएगी। प्रदेश के कई करोड़ मतदाता SIR प्रक्रिया के दौरान अनमैप्ड रह गए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद भी मतदाताओं के पास अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का मौका होगा।

चुनाव आयोग की ओर से जारी फॉर्म को भरकर वोटर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का आवेदन कर सकते हैं। यूपी में 4 नवंबर से वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। बता दे कि अनमैप्ड मतदाताओं को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिलों में छूटे मतदाताओं की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा।

वहीं ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वोटर 6 फरवरी तक अपने दावे-आपत्ति जमा कर सकेंगे

Similar News