युद्व थमने के आसार''........

Update: 2022-03-17 08:45 GMT

पश्चिमी देशों के रूस पर दबाव, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा रूस को हमला रोकने का आदेश, सुलह के लिए कुछ देशों की अपील, लम्बे खिंचते युद्व के दौरान सिवाय दोनों देशों (रुस-यूक्रेन) पर ज्यादातर यूक्रेन की बर्बादी उसपर अधिकाँश देशों की हमदर्दी, यूक्रेन द्वारा नाटों में न आने की बात जो युद्व का मुख्य कारण, चार बार दोनों देशों में वार्ता आदि ऎसी परिस्थितियाँ निर्मित हो गई हैं जिससे प्रबल संभावनाएं बन रही हैं कि युद्व विराम बहुत जल्दी हो सकता है. दुनिया के सभी देशों के लिए अच्छी बात है. सभी चाहते भी हैं कि दोनों के बीच लड़ाई ख़त्म हो और महायुद्व टले ताकि तीसरे युद्व की संभावना से दुनिया को मुक्ति मिल सके और सारा विश्व शान्ति से पुनः तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो सके.......


शकुंतला महेश नेनावा

Similar News