इन दिनों दिल्ली दोहरी आग की चपेट में आ गई है. एक तरफ तो आसमान से सूरज अपने मुख से आग बरसा रहा ही और पारा चढ़ा रहा है. ४९ डिग्री पारा याने पानी में उबाल सी आग धरती बरस रही है. तो दूसरी तरफ दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में आग ने तांडव मचा दिया है.
मुंडका, बवाना नरेला तीनों जगह फक्ट्रियों में लगी आग ने २७ लोगों की जान ले ली है और लाखों रुपयों के धन-संपत्ति स्वाहा कर दी है. आग पर काबू पाने के लिए जांबाज और दमकलों की कोशिशें जारी हैं. फिर भी आग लगने के कारणों की बारीकी से जांच होनी चाहिए एवं सरकार को इसकी पुनरावृत्ति न हों इसके लिए दिशा निर्देश जारी करने चाहिए ताकि आग से बनते कोशिश जान-माल की रक्षा की जा सके.......
शकुंतला महेश नेनावा