बच्चो में तेज़ी से फैल रहा है कोविड , इतने बच्चे पाए गए पॉजिटिव

Update: 2021-08-18 13:37 GMT

पूरी दुनिया इस समय कोरोना महमारी की चपेट मे है और महामारी से लड़ रही है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बच्चों में कोविड 19 तेजी से फैल रहा है। अगस्त के पहले दो हफ्तों में लगभग 500 बच्चों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बच्‍चों में बढ़ते कोरोना के प्रकोप ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के केस ऐसे समय में तेजी से बढ़ रहे है जब कर्नाटक सरकार इस महीने के अंत में कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रही है।

शून्‍य से 9 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 88 बच्चों और 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 305 बच्चों ने कोविड -19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया हैं। 499 नए मामलों में, 263 पिछले पांच दिनों में सामने आए हैं और इनमें से 88 बच्‍चे 9 साल से कम उम्र के हैं जबकि 175 10 से 19 साल के बीच के हैं।

बच्चे आमतौर पर कई अन्य बच्चों के साथ मेलजोल करते हैं खेलते हैं, और कोविड से बचाव के लिए उपयुक्‍त व्यवहार का पालन नहीं करते हैं।

Tags:    

Similar News