पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव के पूर्व दलबदल का सिलसिला जारी

Update: 2022-01-18 13:50 GMT

पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव के पूर्व सियासी रंगमंच में दलबदल की राजनीति का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।पंजाब, गोवा,मणिपुर,यूपी और अब उतराखण्ड में कांग्रेस और भाजपा से दो नेताओ ने पार्टी छोड़ी है।यह सिलसिला अब तक जारी है।पार्टी में किसी वजह से निष्कासित किए गए राज्य मंत्रिमंडल के वनमंत्री हरकसिह को छह साल के लिए पार्टी से बाहर किए है ।प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य ने कांग्रेस को अलविदा कर भाजपा में शामिल हो गई है।पार्टी में असंतोष मुखर होने से पार्टी छोड़ रहे है।चुनाव में टिकट आवंटित की प्रक्रिया पूर्ण नही हो तब तक यू ही जाना आना चलता रहेगा।इसके पूर्व यूपी में भी अनेक नेताओ को पार्टी से निष्कासित किया गया है या वे स्वयं पार्टी छोड़कर गए है।गुजरात के कारोबारी महेश स्वाणी कुछ दिन पूर्व आप पार्टी में शामिल हुए थे।लेकिन उन्होंने यह कहकर पार्टी छोड़ दी है कि मुझे समाज सेवा करनी है।


गुजरात मे आप के तीन नेताओ में पार्टी छोड़ने से प्रदेश के सियासी हल्के में एक बार गर्माहट आ गई है।महेश सवाणी फिर से भाजपा में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही है।यह सिलसिला चलता रहेगा।उधर अर्पणा यादव भाजपा शामिल होने की खबर से यादव परिवार में खलबली मच गई है।इस तरह से दलबदल से पार्टी पर कुछ असर नही होगा।थोड़ा बहुत फर्क पड़ सकता है।वोट खींचने वाले नेताओं को भी कभी हार का सामना करना पड़ सकता है।जो पार्टी के साथ वफादार नही रहने वाले नेताओ का मतदाता भरोसा तोड़ देते है।लिहाजा,सेवा का भाव ही सर्वोपरि है।दलबदल की इस उठापटक से समीकरण बनते बिगड़ते रहेंगे।लेकिन चुनाव के बाद ही हार जीत का पताचलेगा ।

*कांतिलाल मांडोत सूरत*

Similar News